CG Assembly Budget Session : दिव्यांगों की नौकरी पर भारी उदासीनता, 9 साल में अपनी राय तक नहीं भेज पाए 26 विभाग

CG Assembly Budget Session
X
दिव्यांगजनों के लिए पदों के चिन्हांकन का मुद्दा उठा
छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक ने दिव्यांगजनों को नौकरी देने का मुद्दा उठाया। इस दौरान मंत्री के जवाब के बाद सभापति ने चीफ सेक्रेटरी और विभागों को दिव्यांगजनों प्रति संवेदनशील होने की हिदायत दी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान दिव्यांगजनों की नौकरी का मुद्दा उठा। इस दौरान भाजपा विधायक प्रबोध मिंज ने सवाल पूछा तो, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब देते हुए कहा- विभिन्न विभागों से अधिनियम पर अभिमत लेने की प्रक्रिया जारी है, जिस पर अभिमत आना बाकी है। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हिदायत देते हुए कहा- विभाग को दिव्यांगजनों के संबंध में संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में चीफ सेक्रेटरी को आड़े हाथ लिया।

भाजपा विधायक प्रबोध मिंज ने दिव्यांगों के लिए पदों और 2016 में बने अधिनियम लागू होने को लेकर सवाल पूछा। जिस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जानकारी देते हुए कहा- दिव्यांगजन अधिनियम 2016 को लागू करने और विभिन्न विभागों से अधिनियम पर अभिमत लेने की प्रक्रिया जारी है। प्रबोध मिंज ने कहा- 7 सालों से सिर्फ प्रक्रिया ही चल रही है, अब तक न पदों का चिन्हांकन हो सका न भर्ती हो सकी है।

सभापति ने हिदायत

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा- 24 विभागों से अभिमत आया है, 26 विभागों से अभिमत आना बाकी है, अभिमत के बाद लागू होगा। वहीं इस दौरान प्रबोध मिंज के सवाल पर डॉ. रमन सिंह ने निर्देश देते हुए कहा- 9 साल से प्रक्रिया ही चल रही है, पद चिन्हांकित भी नहीं हो सके। विभाग को दिव्यांग जनों के संबंध में संवेदनशील होना चाहिए। विभाग समय-सीमा निर्धारित करें जिसमें प्रक्रिया पूरी हो सके।

दिव्यांगजनों के साथ धोखा कर रही सरकार- महंत

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा- सरकार दिव्यांगजनों के साथ धोखा कर रही है। डॉ रमन सिंह ने कहा, मुख्य सचिव को इसकी चिंता करनी चाहिए। 6 माह के भीतर पदों का चिन्हांकन करना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story