CBSE Result 2024 : सीएम साय ने ट्वीट कर लिखा- कोशिश करने वालों की हार नहीं होती...सफलता एक दिन कदम चूमेगी

CM Vishnu Deo Sai
X
सीएम विष्णुदेव साय
सीएम विष्णुदेव साय ने असफल छात्रों का बढ़ाया मनोबल, ट्वीट कर लिखा- कोशिश करते रहें, सफलता एक दिन जरूर कदम चूमेगी। 

रायपुर- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आते ही कुछ छात्र सफल हुए और कुछ का मन के मुताबिक परिणाम नहीं रहा। ऐसे में उन्हें हिम्मत देने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा कि, जिनका परीक्षा परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, वे निराश न हो, कोशिश करते रहें, सफलता एक दिन जरूर कदम चूमेगी।

CM Sai Tweet

सीएम साय ने छात्र-छात्राओं को दी बधाई

बता दें, 12वीं में 87.98 प्रतिशत परीक्षाफल रहा है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी है।

10वीं और 12वीं में कितने छात्र पास हुए

जानकारी के मुताबिक, सीबीएसी बोर्ड परीक्षा 10वीं में 93.60 प्रतिशत स्टूडेंट उर्तीण हुए हैं। वहीं 12वीं कक्षा की बात की जाए तो यहां पर 87.98 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story