सीबीआई की कार्रवाई : 17 साल की नौकरी में कमाए चार करोड़, वरिष्ठ लेखा अधिकारी के तीन ठिकानों पर मारे छापे

Delhi Police Sub Inspector Arrested by CBI
X
CBI ने दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग रायपुर में पदस्थ वरिष्ठ लेखा अधिकारी के तीन अलग-अलग ठिकानों सीबीआई ने छापे की कार्रवाई की है।

रायपुर। सीबीआई ने भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग रायपुर में पदस्थ वरिष्ठ लेखा अधिकारी के तीन अलग-अलग ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में सोमवार को छापे की कार्रवाई की है। छापे में अफसर और उनकी पत्नी के नाम से 10 कृषि भूमि तथा आवासीय भू-खंड मिलने का सीबीआई ने दावा किया है।

सीबीआई द्वारा जारी बयान के मुताबिक, वरिष्ठ लेखा अधिकारी वीरेंद्र कुमार पटेल के यहां छापे की कार्रवाई की गई है। वीरेंद्र ने विभाग में 13 जुलाई 2006 को एसओ के पद पर ग्रेड वेतन 4,800 रुपये में नौकरी ज्वाइन की थी। नौकरी ज्वाइन करने के बाद से उसने कथित तौर पर हर साल कृषि भूमि, आवासीय भूखंड आदि के रूप में लगभग 10 अचल संपत्तियां खरीदी हैं। सीबीआई द्वारा जारी बयान के अनुसार विरेंद्र पटेल अपनी नौकरी के दौरान भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त रहा है।

इसे भी पढ़ें...बाढ़ और बारिश से बचाव : नियंत्रण कक्ष में करें संपर्क, प्रशासन ने जारी किया निर्देश

चार करोड़ की चल, अचल संपत्ति अर्जित की

सीबीआई द्वारा जारी बयान के अनुसार वरिष्ठ लेखा अधिकारी ने 31 जुलाई 2007 से 31 मई 2024 के बीच अपनी पत्नी के नाम पर तीन करोड़ 89 लाख 54 हजार रुपए की चल, अचल संपत्तियां अर्जित की है। अफसर के कार्यकाल के दौरान उनके डीए अकाउंट की जांच में एक करोड़ 47 लाख 50 हजार 143 रुपए जमा होना पाया गया। सीबीआई अफसर ने वरिष्ठ लेखा अधिकारी के भ्रष्टाचार की जांच जारी होने की बात कही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story