3 साल के मासूम की हत्या : नाबालिग रिश्तेदार गिरफ्तार, हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया था

Deceased child
X
मृतक बच्चा
राजधानी रायपुर के विधानसभा इलाके में तीन साल के बच्चे की हत्या कर उसकी लाश को झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी और हत्या की घटना थमने का नाम ही ले रही है। इसी बीच विधानसभा इलाके में तीन साल के बच्चे की हत्या कर उसकी लाश को झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग रिश्तेदार ने तीन साल के बच्चे की हत्या कर उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। जांच में पता चला कि बच्चा दिनभर से गायब था। जिसके बाद बच्चे की लाश वीआईपी सिटी के गोलचौक के पास झाड़ियों में मिली। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story