दबंगई : भाजपा नेता और उसके भाई पर बुजुर्ग दंपति को पीटने का लगा आरोप, CCTV में कैद

CCTV camera caught man beating elderly couple
X
बुजुर्ग दंपति को पीटते हुए सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
सूरजपुर जिले से भाजपा नेता और उसके भाई पर बुजुर्ग दंपति को पीटने का आरोप है।

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से भाजपा नेता और उसके भाई पर बुजुर्ग दंपति को पीटने का आरोप है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पूरा मामला झिलमिली थानाक्षेत्र के भैयाथान का है।

मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर में भाजपा नेता और उसके भाई पर बुजुर्ग दंपति को पीटने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि, पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद बीजेपी नेता और भाई ने बुजुर्ग दंपति को पीटा। मामले की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

राजधानी में गुंडों ने होटल पर की तोड़फोड़

वहीं राजधानी में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रायपुर के डेंटल कॉलेज के सामने स्थित होटल संचालक से मारपीट की और रक्सेल गैंग ने होटल में तोड़फोड़ भी कर दी है। हालांकि थोड़ी देर में जय रक्सेल और उसके साथी तलवार और लाठी से हमला करके फरार हो गए। लेकिन पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। यह मामला मौदहापारा थाना इलाके का है।

रिटायर्ड प्रोफेसर के घर पर चोरी

कुछ दिन पहले चोर रिटायर्ड प्रोफेसर के घरों को नहीं छोड़ रहे तो आप समझ सकते हैं कि, आम लोगों को घरों का क्या हाल होगा। दरअसल, महावीर नगर इलाके में रिटायर्ड प्रोफेसर के घर पर चोरी हुई है। घर में घुसकर शातिर चोरों ने लोहे के सामान समेत अल्युमिनियम का सामान चोरी किया है। बताया जा रहा है कि, यह घटना आज सुबह 5:00 बजे के करीब है। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोर की तलाश में जुट गई है। यह पूरा मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story