बर्बरता : तालाब में मिला नवजात का शव, इलाके में मचा हड़कंप

Newborns body found in a bag
X
थैले में मिला नवजात का शव
तालाब में नवजात शिशु का शव मिला है। किसी ने बड़ी ही क्रूरता से एक नवजात शिशु को थैले में भरकर तालाब में फेंक दिया है।

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, तालाब में नवजात शिशु का शव मिला है। किसी ने बड़ी ही क्रूरता से एक नवजात शिशु को थैले में भरकर तालाब में फेंक दिया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सत्ती पारा का है।

मिली जानकारी के अनुसार, सत्ती पारा स्थित दीवान तालाब में किसी ने छह माह के नवजात शिशु को थैले में भरकर तालाब में फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने पहले तो सोचा कि थैले में किसी ने डॉल को फेंका है फिर जब उन्होंने थैले को बाहर निकालकर देखा तो पांच-छह महीने के बच्चे का शव था। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story