Logo
बृजमोहन अग्रवाल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए गांवों की गलियों में उतर गए हैं। उन्होंने नवापारा क्षेत्र में देर रात तक जनसंपर्क अभियान चलाया। 

श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने नवापारा और चंपारण मंडल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का धुआंधार दौरा किया। उनका यह जनसंपर्क देर रात तक चलता रहा।

बृजमोहन सबसे पहले पहुंचे भिलाई, उसके बाद तोरला, टीला, चंपारण, पोड़, मंदलोर, परसदा, छांटा, पारागांव से होते हुए देर रात नवागांव पहुंचे। इन सभी गांवों में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इन गांवो में भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन महीने में ही 80 प्रतिशत पूरी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को छत्तीसगढ़ सरकार पूरा करते हुए चल रही है। 

agrawal

लगते रहे अबकी बार चार सौ पार के नारे

उन्होंने इस दौरान लोगों से कहा कि, इस बार 4 सौ पार के साथ केन्द्र में नरेंद्र मोदी की सरकार तीसरी बार बनाना है। श्री अग्रवाल ने कहा कि, चाहे महतारी वंदन की बात हो, चाहे किसानों को बोनस देने की, या फिर किसान उन्नति योजना की बात हो, प्रदेश सरकार ने बिना विलम्ब किये वादे पूरे किए हैं। हर गांव में ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय जय श्रीराम के साथ नरेंद्र मोदी, बृजमोहन अग्रवाल के जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।

बड़ी संख्या में नेतागण साथ रहे

श्री अग्रवाल के साथ सांसद सुनील सोनी, विधायक इंद्रकुमार साहू, लोकसभा क्षेत्र के संयोजक अशोक बजाज, अभनपुर ब्लाक सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता पारस सिंह ठाकुर, नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता किशोर देवांगन, टीकम चंद साहू, परदेशी राम साहू, जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल, चंद्रकला ध्रुव, किशोर साहू, चंपारण मंडल अध्यक्ष नारायण यादव, महामंत्री टीकाराम साहू, दयालु राम गाड़ा, शशिकला ठाकुर, मनीषा साखरे, अन्नपूर्णा देवांगन, नंदनी साहू, लता साहू, नागेंद्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम, संजय साहू, अजीत चौधरी, मनीष चौधरी, रिंकू चंद्राकर, भूषण सोना सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता साथ में थे।

5379487