चंद्राकर ने कांग्रेस पर फिर कसा तंज : बोले- कांग्रेस के पास कैंडिडेट नहीं है इसलिए दूसरे जिले के निवासी को प्रत्याशी बनाया

BJP MLA Ajay Chandrakar, Raipur-south election, Congress candidate
X
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर फिर एक बार तंज कसा है। बोले- कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं हैं इसलिए बालोद जिले के निवासी को प्रत्याशी बनाया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर फिर एक बार तंज कसा है। रायपुर दक्षिण से कांग्रेस द्वारा आकाश शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर कहा कि, रायपुर दक्षिण में कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं हैं इसलिए बालोद जिले के निवासी को प्रत्याशी बनाया गया है।

चंद्राकर ने कैंडिडेट तय नहीं कर पाने पर भी घेरा था

वहीं मंगलवार को भी अजय चंद्राकर ने कांग्रेस को घेरा था। कैंडिडेट तय नहीं कर पाने पर तंज कसते हुए कहा था कि, पूरे देश में केवल वायनाड में कांग्रेस एक जगह चुनाव लड़ रही है। वहां पर राहुल गांधी के इस्तीफ़े के साथ प्रत्याशी घोषित कर दिया था। कांग्रेसी जब वायनाड से फ्री हो जाएंगे तब ध्यान आयेगा की देश में और कहीं भी चुनाव है। कांग्रेस का मतलब नेहरू खानदान है।

चुनाव को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में तकरार तेज

दरअसल, सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक में विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, किसी भी अंचल के विषय पर निर्णय लिए जाते हैं वह महत्वपूर्ण होता है। प्राधिकरण चर्चा में ही जगदलपुर मेडिकल कॉलेज निकल गए जो अब बन भी गया। उन्होंने कहा कि,वायनाड सीट से लेकर रायपुर दक्षिण तक दो राज्य है। भाजपा सभी चुनाव को गंभीरता से लड़ती है। कांग्रेस के नेतृत्व को समय मिलेगा की नहीं? चुनाव हारने के बाद कैसे करेंगे।

इसे भी पढ़ें : वार्ड परिसीमन का रास्ता साफ : विरोध में दाखिल सभी 50 याचिकाएं हाईकोर्ट से खारिज

अपराधियों के साथ कांग्रेस की फोटो फ्रेम करनी चाहिए

कांग्रेस के विजय शर्मा के विधायक बनने के बाद बढ़ी घटना वाले बयान पर कहा कि, सूरजपुर, लोहरीडीह, बलौदाबाज़ार में गंभीर अपराध हुए। दाढ़ी में तिनका तो कांग्रेस के ही दिख रही है। कांग्रेस को अपनी दाढ़ी थोड़ी साफ़ करनी चाहिए। अपराधियों के साथ कांग्रेस के फ़ोटो फ्रेम करना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story