133 वीं जयंती : डॉ. भीमराव अंबेडकर के जयंती पर निकली बाइक रैली, सभी समाज के लोगों ने लिया भाग 

People took out a bike rally
X
लोगों ने निकाली बाइक रैली
बीजापुर जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती के अवसर पर लोगों ने नगर में बाईक रैली निकाली। आर डी झाडी ने हरिभूमि को बताया कि, बाबा साहेब एक महापुरुष थे। इनके विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं। 

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती के अवसर पर लोगों ने नगर में बाईक रैली निकाली। पूरा नगर जय भीम के नारे से गुंज उठा। रविवार को यहां नया बस स्टैंड के सामने स्थित भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर सभी समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर जय भीम के नारे लगायें।

इस अवसर पर आर डी झाडी (रिटायर्ड शिक्षक )ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डां भीमराव अंबेडकर को याद करते हुऐ उनके जीवनी में प्रकाश डाला। आर डी झाडी ने हरिभूमि को बताया कि, बाबा साहेब एक महापुरुष थे। इनके विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं। उन्होंने सामाजिक असमानता को मिटाने का प्रयास किया तथा संविधान में इस असामनता को मिटाने के लिए व्यवस्था किया। जिसके चलते हम सब आज इस मूकाम पर है।

कई वरिष्ठ रहे उपस्थित

इस दौरान कमलदास झाडी, सुक्लसाय तेलाम, अजय दुर्गम, कामेश दुब्बा, मधुसूदन मोरला, जेके कावरे, पाण्डू तेलाम, विश्वास राव तोगर, सुभाष कुडियम, कमलेश पैंकरा, अमित कोरसा, सुशील हेमला, शिव पुनेम, जमुना कोरसा, रंजिता कोरसा, मनीषा उरसा, बुधराम कोरसा, मनोज कावटी, प्रकाश कावरे, धनेश कुंजाम और सतीश झाडी मौजूद थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story