Logo
NEET की तैयारी कर रहे युवक की बिरनपुर के पास खैरी नदी में तैरते हुए लाश मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में NEET की तैयारी कर रहे युवक की बिरनपुर के पास खैरी नदी में तैरते हुए लाश मिली है। मृतक युवक 21 मई को घर से निकला था और पिछले तीन दिनों से लापता था। घटना साजा थाना क्षेत्र की है। 

Biranpur
बिरनपुर

मिली जानकारी के अनुसार, युवक का नाम नरेंद्र वर्मा है और वह ग्राम चोरभट्टी का रहने वाला था। दो दिन पहले ही सुतियापाठ बैराज से नदी में पानी छोड़ा गया था। उफनती नदी में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। गोताखोर सुबह से ही सबूतों की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जिले में हत्याकांड की जांच कर रही है सीबीआई

उल्लेखनीय है कि, बिरनपुर में हुए भुवनेश्वर साहू हत्याकांड मामले की जांच के लिए जिले में सीबीआई जांच जारी है। इस बीच उफनती नदी में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

5379487