श्मशान घाट पर तंत्र क्रिया : ग्रामीणों ने तांत्रिक और पूर्व सरपंच को जमकर पीटा, चार गिरफ्तार 

Mechanism of action
X
तंत्र क्रिया
बिलासपुर जिले में पुलिस ने तंत्र क्रिया करते पूर्व सरपंच सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी बीती रात तांत्रिक के साथ मिलकर तंत्र क्रिया कर रहे थे।

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने तंत्र क्रिया करते पूर्व सरपंच सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी बीती रात तांत्रिक के साथ मिलकर तंत्र क्रिया कर रहे थे। तभी ग्रामीण पहुंच गए और तांत्रिक सहित पूर्व सरपंच की जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद चारों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मौके से तंत्र क्रिया का सामान भी जब्त किया है। यह मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के पुरेना गांव का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात पूर्व सरपंच गांव के श्मशान घाट पर मछली, अंडा, बकरे का भेजा और देसी शराब रखकर तांत्रिक क्रिया करा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सामानों को जब्त कर चार लोगों को तांत्रिक क्रिया करते पकड़ा। इस दौरान मौके से महिला सहित दो लोग फरार होने में कामयाब हो गए. ग्रामीणों ने तांत्रिक सहित पूर्व सरपंच की जमकर धुनाई की। इसके बाद चारों को पुलिस के हवाले कर दिया।

जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी- थाना प्रभारी

इस मामले में थाना प्रभारी देवेश राठौर ने बताया कि, बीती रात ग्रामीणों से सूचना मिली कि कुछ लोग श्मशान घाट पर तांत्रिक क्रिया कर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पेट्रोलिंग टीम को भेजकर चार लोगों को थाने लाया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story