छात्र को पीटने वाला शिक्षक सस्पेंड : होमवर्क पूरा ना करने से इतने नाराज हुए मास्टर साब कि छात्र की पीठ कर दी लाल

victim student
X
नाराज शिक्षक ने छात्र की छड़ी से की पिटाई
छात्र के होमवर्क पूरा न करने से नाराज शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी , जिस पर कार्रवाई करते हुए शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के जिले बिलासपुर के दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल में ,आठवीं कक्षा के छात्र की संस्कृत शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। होमवर्क पूरा न करने पर शिक्षक राकेश कुमार ने लकड़ी की छड़ी से छात्र की इतनी पिटाई की कि उसके शरीर पर चोट के निशान उभर आए। इस घटना पर स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक राकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है।

होमवर्क पूरा न करने से शिक्षक थे नाराज

पीड़ित, चुचुहियापारा निवासी बालक कक्षा 8 वीं का छात्र है। मंगलवार को संस्कृत के शिक्षक राकेश कुमार क्लास में स्टूडेंट की कापी चेक कर रहे थे।शिक्षक ने दो दिन पहले छात्रों को होमवर्क दिया था। होमवर्क पूरा ना होने पर शिक्षक नाराज हो गया और लकड़ी की छड़ी से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से छात्र के शरीर में लाल निशान पड़ गए है।

पिता की शिकायत पर कार्रवाई

छात्र ने अपने साथ हुए पूरी घटना की जानकारी फ़ोन पर अपने पिता को दी। नाराज पिता ने स्कूल प्रबंधन से शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी ,जिस पर प्रिंसिपल ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक राकेश कुमार को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story