कच्ची शराब का जखीरा जब्त : नदी किनारे बना रहे थे शराब, मजदूर बनकर पहुंची पुलिस 

नगरीय निकाय चुनाव के बीच सीपत में पुलिस ने नदी किनारे अवैध कच्ची महुआ शराब का जखीरा बरामद किया है। ग्राम धौराकोना उडांगी में की गई कार्रवाई में 4,72,500 रुपए कीमत की 1575 लीटर शराब जब्त किया गया है।

Updated On 2025-02-09 20:45:00 IST
आरोपियों के पास से जब्त शराब

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव के बीच सीपत में पुलिस ने नदी किनारे अवैध कच्ची महुआ शराब का जखीरा बरामद किया है। ग्राम धौराकोना उडांगी में की गई कार्रवाई में 4,72,500 रुपए कीमत की 1575 लीटर शराब जब्त किया गया है। वहीं आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  

गांव में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाए जाने की जानकारी मिलने पर सीपत पुलिस की टीम NTPC के कर्मचारी और मजदूर बनकर जंगल में पहुंची थी। मामले में पकड़े गए आठ आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2), 34 (1) (च), आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। आरोपियों के द्वारा सरहदी जिला जांजगीर और कोरबा में महुआ शराब खपाई जाती थी। नगरीय निकाय के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी शराब को खपाने की तैयारी थी। मौके से बरामद 8 क्विंटल महुआ लहान लीलागर नदी में नष्ट किया गया और शराब बनाने का उपकरण एवं बर्तन को जब्त किया गया।

Similar News

एकलव्य विद्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों ने दी दबिश: अपर कलेक्टर को बच्चों ने बताया अपना दर्द, कार्रवाई की मांग

लामनी बर्ड पार्क में पहुंच रहे नए मेहमान: बुद्धिमान ब्लू गोल्ड मकाऊ और नकल करने में माहिर अफ्रीकन ग्रे पैरट्स

धर्मांतरण से परेशान ग्रामीण पहुंचे थाने: बोले- पुलिस प्रशासन ध्यान दे, वरना हम लोग बरतेंगे सख्ती