कांग्रेस ने बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी : कोटा विधायक श्रीवास्तव और केशरवानी के बीच झगड़े की होगी जांच

Congress flag
X
कांग्रेस का झंडा
नगरीय निकाय चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में खींचतान मची हुई है। बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं के बीच खींचतान के बाद फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई गई है। जिला कांग्रेस कमेटी ने विधायक श्रीवास्तव के निष्कासन की अनुशंसा की है।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में खींचतान मची हुई है। बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं के बीच खींचतान के बाद फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई गई है।

उल्लेखनीय है कि, बिलासपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के बीच का झगड़ा अब खुलकर सामने आ गया है। विजलय केशरवानी के मुताबिक, कोटा विधायक ने उन्हें चपरासी कहा।

undefined

धनेंद्र, वोरा और छाबड़ा कमेटी के सदस्य

इसी बात को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की अनुशंसा पीसीसी से की है। अब पीसीसी ने इस मामले में पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं की समिति बनाई है। इस कमेटी को सच्चाई जानने का जिममा सौंपा गया है। समिति में धनेंद्र साहू, अरुण वोरा, महेंद्र छाबड़ा का नाम शामिल है। यही समिति बिलासपुर के त्रिलोक श्रीवास और अभय नारायण राय वाले मामले की भी जांच करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story