बिलासपुर कांग्रेस भवन में विवाद : मामला पहुंचा दिल्ली दरबार, पांडेय पर लटकी निष्कासन की तलवार

Bilaspur, Congress Bhawan Dispute Case, Delhi Congress, Rajesh Pandey Expulsion Notice
X
आपस में झगड़ते दोनों कांग्रेस नेता
बिलासपुर कांग्रेस भवन में दो नेताओं के बीच विवाद का मामला अब दिल्ली दरबार तक पहुंच चुका है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को झेलनी पड़ रही बेइज्जती काफी साल रही है।

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के कांग्रेस भवन में विवाद एक बार फिर से गहराता चला जा रहा है। कांग्रेस भवन में पीपीसी महामंत्री एवं बिलासपुर संगठन जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश पांडेय के बीच बैठक में ना बोलने देने का मामला भड़क गया और दोनों में नोक- झोंक के साथ- साथ बात देख लेने की धमकी तक पहुंच गई। बैठक में मौजूद कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी समझाईश के बाद मामला शांत हुआ, नहीं तो बात आगे तक बढ़ चुकी थी।

इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सुबोध के साथ कांग्रेस भवन में विवाद को गंभीरता से लिया और पीसीसी चीफ के इशारे पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने बेमन से पूर्व महापौर राजेश पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा। इतना ही नहीं नोटिस में साफ़ तौर पर जिला अध्यक्ष विजय पांडेय को चेतावनी दी थी कि, अगर जवाब संतोषप्रद नहीं मिला तो निलंबन/निष्कासन तक की कार्यवाही की जाएगी। वहीं राजेश पांडेय ने बढ़ते विवाद और मामले के भविष्य को पहले ही भांप लिया और जवाब देने के साथ ही रायपुर पहुंचकर पीसीसी चीफ के दरबार में हाजरी भी लगाई। इसके बाद मामले में क्या कुछ हुआ, उस पर कांग्रेस की चुप्पी बरक़रार है और कांग्रेसी नेता इस पर कुछ कहने से बच भी रहे हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि, शहर अध्यक्ष की चेतावनी पर कहीं मुहर ना लग जाए और राजेश पांडेय को संगठन बाहर का रास्ता ना दिखा दे। शायद इस बाबत सुनामी से पहले कांग्रेस के भीतर सन्नाटा पसरा हुआ है। इसी बात को लेकर पिछले दो दिनों से कांग्रेस पार्टी तथा संगठन के नेताओं में कौतूहल मचा हुआ है और अनुशासनहीनता और दायरे के मामले में निष्कासन पर सस्पेंस बरक़रार है।

Rajesh Pandey Expulsion Notice
पूर्व महापौर राजेश पांडेय (नोटिस प्राप्त कांग्रेसी)

पीसीसी चीफ के दरबार में हाजरी लगाने पर भी नहीं मिली राहत

बिलासपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी सूत्रों की माने तो राजेश पांडेय नोटिस का जवाब लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज के दरबार पहुंच गए और अपने गलती पर अफ़सोस जताना चाह रहे थे। लेकिन दीपक बैज ने उनसे मिलने से ही इनकार कर दिया। लेकिन राजेश पांडेय के बार बार रिक्वेस्ट करने पर द्वारपालों ने चंद मिनटों की मुलाकात फाइनल कराई। इस पर भी शर्त रखी गई कि, आपको सिर्फ़ पीसीसी चीफ़ के आदेश को मानना और सुनना है। जब तक उनके आदेश और दिशा- निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, तब तक निष्कासन और नोटिस पर कोई विचार नहीं हो सकेगा। पूर्व महापौर राजेश पांडेय को विशेष निर्देश देने के साथ ही पीसीसी चीफ दीपक बैज अंदर चले गए और राजेश पांडेय की एक ना सुनी। इससे राजेश पांडेय काफ़ी मायूस हुए और वहां मौजूद लोगों ने पहली मर्तबा राजेश पांडेय को इतना बेबस और कमजोर देख बगलें झांकने लगे। वहीं कुछ देर तक अपने आप को राजेश पांडेय समझाते हुए बैठ गए कि, उनके साथ आखिर ये क्या हो रहा है और उनकी उम्र पर भी कांग्रेस तरस नहीं खा रही है। राजेश पांडेय पीसीसी चीफ को कहना चाह रहे थे कि, उनका पूरा जीवन कांग्रेस की सेवा और संघर्ष में निकल गया। ऐसे में भी एक अवसर ना देना दुख दे रहा है।

इधर पायलट के पास शिकायत लेकर दिल्ली पहुंचे हरितवाल

बिलासपुर कांग्रेस भवन में बीते 27 नवम्बर को नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की रणनीति को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठक लेने पहुंचे थे। इस बीच राजेश पांडेय पीसीसी चीफ के मौजूदगी में भी सुबोध से भिड़ गए और बैठक खत्म होने के बाद एक राउंड इन दोनों नेताओं में भी जमकर खुलेआम विवाद हुआ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ। इस घटना की शिकायत सुबोध ने पीसीसी चीफ दीपक बैज से की, तो कांग्रेस ने जिला शहर अध्यक्ष के माध्यम से नोटिस दिलवाया। लेकिन इस नोटिस पर राजेश पांडेय को उनके अनुशासनहीनता पर कोई मुरव्वत और राहत ना मिल सकें। इसलिए सुबोध हरितवाल अपने अपमान का बदला लेने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के पास दिल्ली में जाकर डेरा डाले हुए हैं। लिहाज़ा बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं में विवाद का मामला अब दिल्ली के गलियारों में सुर्खियों में बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें...प्रदेश अध्यक्ष के सामने भिड़े दो कांग्रेसी : बैठक के बीच ही राजेश पांडेय और सुबोध हरितवाल में हो गई गाली-गलौज

किसके सम्मान को मिलेगा उचित स्थान

बहरहाल अब देखना होगा कि, इस घटना पर पूर्व महापौर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश पांडेय की नोटिस पर सस्पेंस 24 घंटे बाद भी बरकरार है और उनके निष्कासन पर चल रही तकरार कब तक जारी रहेगी। लेकिन अब देखना होगा कि सम्मान की लड़ाई में किसके सम्मान को उचित स्थान मिलता है। लेकिन, इस घटना पर बिलासपुर, रायपुर के साथ ही दिल्ली तक के नेताओं की निगाह टिकी हुई है।

बंद लिफ़ाफ़े में आलाकमान को भेज दिया जवाब - पांडेय

इस संबंध में जिला शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि, पूर्व महापौर राजेश पांडेय की ओर से समयावधि में नोटिस का जवाब मिला है। जिसे बंद लिफाफे में आलाकमान के पास भेज दिया गया है। जो निर्णय संगठन में लिया जाएगा, उसका पालन किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story