IED ब्लास्ट में CAF का जवान शहीद : सड़क निर्माण सुरक्षा में था तैनात, सर्चिंग जारी

Bijapur, CAF jawan martyred, IED blast, road construction security, chhattisgarh news 
X
आईईडी ब्लास्ट (प्रतीकात्मक चित्र)
बीजापुर जिले में हुए IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया। CAF का जवान मनोज पुजारी सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगा हुआ था। 

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया। बताया जा रहा है कि, CAF के जवान सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे हुए थे। इस दौरान धमाका हुआ और ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर में तोयनार-फरसेगढ़ सड़क निर्माण कार्य जारी है। उसकी सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया है। इसी दौरान IED ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में आने से 19वीं बटालियन सीएएफ का जवान मनोज पुजारी (26) शहीद हो गया। घटना के बाद सुरक्षाबलों का सर्चिंग अभियान जारी है।

एक हफ्ते पहले बरामद हुआ था सीरियल बम

बता दें कि, एक हफ्ते पहले बीजापुर जिले के मनकेली गांव के पास नक्सलियों ने सीरियल आईईडी लगा रखा था। जिला पुलिस बल ने 3 बोतल बम और 2 टिफिन बम बरामद किया और डिफ्यूज किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story