सुरक्षा में बड़ी चूक : डिप्टी सीएम शर्मा का हेलिकाप्टर उतरा तो ना गाड़ियां थीं, ना कोई रिसीव करने वाला

Deputy Chief Minister Vijay Sharma
X
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा
डिप्टी सीएम शर्मा कवर्धा की सड़कों पर मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर घूमते दिखे। दरअसल उनके हेलिकाप्टर को जहां उतरना था, उससे अलग मैदान पर लैंडिंग हो गई।  

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की सुरक्षा में शुक्रवार को बड़ी चूक हो गई। अपने ही शहर में उन्हें बिना किसी सुरक्षा के मोटरसाइकिल पर बैठकर सांसद संतोष पांडेय के निवास तक जाना पड़ा।

दरअसल, उनके हेलिकॉप्टर को कवर्धा के पुलिस लाइन में लैंड करना था, लेकिन अचानक पीजी कॉलेज ग्राउंड में लैंड करा दिया गया। जब डिप्टी सीएम उतरे तो पीजी ग्राउंड में न पुलिस वाले थे न गाड़ियां थीं, न ही कोई प्रोटोकाल अधिकारी, पुलिस के अधिकारी।

मोटरसाइकिल से निकले शर्मा

जब उन्हें समझ में आया कि, शायद गलत मैदान पर लैंडिंग हो गई है तो वे मोटरसाइकिल पर बैठकर ही रवाना हो गए। विजय शर्मा ने हेलीकॉप्टर गलत जगह लैंड होने के सवाल पर कहा- कुछ कंफ्यूजन की वजह से हेलीकॉप्टर गलत जगह लैंड हुआ है, देखो जगह बदल गई लेकिन कवर्धा है और कवर्धा में मुझे सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है। बाइक में घूमना मुझे पसंद है, बाइक में घूम कर मुझे आनंद आया। मैं भी आम आदमी ही हूँ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story