बड़ी मुठभेड़ : नारायणपुर-दंतेवाड़ा की सीमा पर हुई भिड़ंत में 7 नक्सली मारे गए, तीन जवान भी घायल

Encounter between Naxalites and security forces
X
नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में नई पिछले कुछ महीने से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ों का क्रम बढ़ा है।

दंतेवाड़ा- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर पुलिस मुठभेड़ की बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि, मुठभेड़ में 3 जवान घायल हो गए हैं वहीं अब तक इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के शवों के साथ एक SLR और अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ गोवेल के जंगलों में होना बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक इस वक्त इलाके की सर्चिंग जारी है।

सुरक्षाबलों को इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की भी उम्मीद है। 6 जून से शुरू हुए इस अभियान में 7 जून को नक्सलियों से जवानों का सामना हुआ। दो दिन तक चले इस संयुक्त अभियान में जिला नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर की डीआरजी एवं 45वीं वाहिनी आईटीबीपी का बल शामिल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story