भिलाई में बड़ी वारदात : गणेशोत्सव में डीजे बजाने को लेकर विवाद के बाद जानलेवा हमला, तीन भाइयों की हुई मौत

The injured being taken to hospital after the incident
X
घटना के बाद घायल को अस्पताल ले जाते हुए
भिलाई में गणेशोत्सव में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, बात मारपीट तक आ गई और एक पक्ष ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में तीन भाइयों की मौत हो गई। 

भिलाई। भिलाई के ग्राम नंदनी-खुंदनी में गणेशोत्सव में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में तीन भाइयों की जान चली गई। इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इलाके में सनसनी फैल गई है। यह पूरा मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम नंदिनी-खुंदनी में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है। एक गुट पुराना शीतला पारा और दूसरा यादव मोहल्ला का है। शुक्रवार को स्थापना के लिए भगवान गणेश की मूर्ति पंडाल तक डीजे की धुन में लेकर आ रहे थे। इस दौरान शीतला पारा गुट के युवकों का यादव मोहल्ला के युवकों से विवाद हो गया। देर शाम तक माहौल शांत हुआ इसके बाद दोनों गुटों के लोग अपने-अपने घर चले गए।

इसे भी पढ़ें : पत्नी ने की पति की हत्या : लाइट बनाने को लेकर हुआ विवाद, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली जान

हमले में तीन भाइयों की मौत

शनिवार की शाम एक बार फिर दोनों गुटों के लोग आपस में भिड़ गए। इस बार शीतला पारा के युवकों ने यादव पारा के युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में राजेश यादव, करण यादव और वासु यादव की मौत हो गई। वहीं दूसरे पक्ष से आकाश पटेल की हालत गंभीर है। पूरे मामले में नंदिनी अहिवारा पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं गांव में कर्फ्यू जैसा माहौल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story