विधायक की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त : परिवार के साथ जा रहे थे गंगा स्नान करने, रास्ते में हुए हादसे का शिकार  

crashed car
X
दुर्घटनाग्रस्त हुई कार
भाटापारा कांग्रेस विधायक इन्द्र साव की कार दुर्घटना का शिकार हो गई। यूपी के सोनभद्र के बहमनी थाना के पास उनकी कार और ट्रक में जोरदार भिंड़ंत हो गई। जिससे इंद्र साव और उनके परिजन घायल हो गए।

तुलसीराम जायसवाल- भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा कांग्रेस विधायक इन्द्र साव की कार दुर्घटना का शिकार हो गई। यूपी के सोनभद्र के बहमनी थाना के पास उनकी कार और ट्रक में जोरदार भिंड़ंत हो गई। जिससे इंद्र साव और उनके परिजन घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस विधायक इंद्र साव अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। तभी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह घटना रविवार सुबह 7 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, उनके हाथ में चोट आई है। PSO को गंभीर चोटें आई हैं, उनकी पत्नी और ससुराल वाले भी घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 75,000 करोड़ का बड़ा निवेश: अदाणी ग्रुप ऊर्जा, सीमेंट और सीएसआर में करेगा बड़ा निवेश

विधायक समेत कई लोग हुए घायल

कार पर विधायक इंद्र साव, उनकी पत्नी, 2 बेटी, दो महिला रिश्तेदार और PSO टुकेश्वर यादव, ड्राइवर द्वारिका साहू समेत कुल 8 लोग सवार थे। हालांकि, इस हादसे में सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story