पानी पाउच बना खतरा : बिना उत्पादन तिथि के बेचे जा रहे पानी, खाद्य विभाग करेगा जांच

water pouch
X
पानी पाउच
भाटापारा शहर की कुछ दुकानों पर बिक रहे पानी पाउचों पर न तो उत्पादन तिथि और न ही उपयोग की अंतिम तिथि अंकित है। ऐसे में यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा बन गया है। 

तुलसीराम जायसवाल- भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा शहर, जो नकली और डुप्लीकेट उत्पादों के लिए कुख्यात है, वह एक बार फिर चर्चा में है। इस बार मामला पानी पाउच का है, जिन पर न तो उत्पादन तिथि और न ही उपयोग की अंतिम तिथि अंकित है। ऐसे में यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा बन गया है।

शहर की कुछ दुकानों पर बिक रहे इन पानी पाउचों पर केवल Best Before Within 1 Month The Date Of Packing लिखा हुआ है, जिसका अर्थ है कि पैकिंग की तारीख से एक महीने के भीतर इसका उपयोग करना चाहिए। लेकिन जब पैकिंग की तारीख ही नहीं लिखी गई है, तो उपभोक्ताओं के लिए यह समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि पानी पाउच कब तक सुरक्षित है।

मामले की कराएंगे जांच- खाद्य अधिकारी

इस मामले को लेकर जब जिला खाद्य अधिकारी उमेश वर्मा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि, हम इस मामले की जांच करवाएंगे। यदि पानी पाउच नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, तो जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

शहरवासियों ने जताई नाराजगी

वहीं मामला उजागर होने के बाद शहरवासियों ने भी इस स्थिति पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story