अच्छी पहल : डाइट के लेखापाल अमिंदर भारती ने गिरौदपुरी धाम में लगाए 10 सीलिंग पंखा 

Bemetara,  DIET, accountant Aminder Bharti ,Giraudpuri Dham,  Chhattisgarh News In Hindi
X
डाइट के लेखापाल अमिंदर भारती ने गिरौदपुरी धाम में लगाए 10 सीलिंग पंखा
बेमेतरा जिले के शिक्षा संस्थान डाइट के लेखापाल अमिंदर भारती ने रविवार को अपने चार दोस्तों के साथ गिरौदपुरी धाम गए। 10 सीलिंग पंखा लगाए।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान डाइट के लेखापाल अमिंदर भारती ने एक अच्छी पहल की है। रविवार को अपने चार दोस्तों के साथ गिरौदपुरी धाम गए। वहां महान संत गुरु घासीदास बाबा जी की जन्मस्थली और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में 10 सीलिंग पंख लगवा हैं।

लेखापाल अमिंदर भारती ने बताया कि, गर्मी के दिनों में गिरौदपुरी धाम जाकर अनुभव किया कि, बाबा जी के धाम में आने वाले भक्तों और दर्शनार्थियों को भीषण गर्मी में पसीने से तरबतर होना पड़ता है। उसी समय से यह बात मेरे मन में बैठ गई थी कि, मुझे भी बाबा जी के धाम में, उनकी तपोभूमि में दर्शनार्थियों के लिए कुछ कार्य करना है। और उन्होंने अपने मन की बात को साकार करने के लिए अपने संकल्पों को पुरा करने की दृष्टिकोण से ही यह पुनीत कार्य किया है। इससे बाबा जी की तपोभूमि आने वाले दर्शनार्थियों को भीषण गर्मी से बहुत राहत मिलेगी।

इसे भी पढ़ें...नव वर्ष 2025 : लालपुर स्कूल में बच्चों ने वृक्षारोपण कर की नए साल की शुरुआत, शिक्षक बोले- भविष्य के लिए पेड़ अत्यंत जरुरी

पुनीत कार्य के लिए दी शुभकामनाएं

लेखपाल अमिंदर भारती को उनके इस पुनीत और अनुकरणीय कार्य के लिए जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे, वरिष्ठ व्याख्याता जी एल खुटियारे, थलज कुमार साहू, राजकुमार वर्मा, श्रद्धा तिवारी, नागेंद्र शर्मा, रोहित सेन सहित सभी इष्ट मित्रों और शुभचिंतकों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story