5वीं बोर्ड परीक्षा : जिला शिक्षा अधिकारी ने पहले दिन स्कूलों का किया निरीक्षण, नहीं मिला कोई नकल प्रकरण  

District Education Officer Dr. Kamal Kapoor Banjare, schools ,  Bemetara, 5th Board Exam, Chhattisga
X
पांचवी की केंद्रीयकृत परीक्षा का पहले दिन जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ने निरीक्षण किया। परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिए। 

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में सोमवार से कक्षा पांचवीं की केंद्रीयकृत परीक्षा प्रारंभ हुई। जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर कमल कपूर बंजारे ने सबसे पहले शासकीय प्राथमिक शाला काँपा का निरीक्षण किया। जहां कक्षा पांचवी की परीक्षा में 23 बच्चे दर्ज है। जिनमें 22 बच्चे परीक्षा में बैठे थे। जबकि 1 बच्चा अनुपस्थित रहा। इस विद्यालय में परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से चल रही थी।

इसके बाद शासकीय प्राथमिक शाला सेजेस मारो का निरीक्षण किया। जहां दर्ज 45 में पूरे 45 बच्चे उपस्थित रहे। साथ ही शासकीय प्राथमिक शाला मारो का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 51 है। जिसमें 41 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए और 10 बच्चे अनुपस्थित रहे। यहां पर भी परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संचालित पाया गया।जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ने केंद्राध्यक्ष को और पर्यवेक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षार्थियों से भी सहज ढंग से बातचीत किए।

bemetra

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मारो में 154 परीक्षार्थी उपस्थित रहे

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित कक्षा दसवीं हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में सोमवार को सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर था। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मारो का निरीक्षण किया। जहां 160 दर्ज है। जिनमें से 154 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए और 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। नकल का कोई प्रकरण नहीं पाया गया।

संबलपुर में कक्षा दसवीं की परीक्षा में 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें 147 परीक्षार्थी दर्ज है। जिसमें से 139 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए। जबकि 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर में चल रहे कक्षा दसवीं के परीक्षा का निरीक्षण किया। यहां परीक्षार्थियों की दर्ज संख्या 189 है। जिसमें से 178 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए और 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षार्थियों के लिए जरूरी सुविधाएं उपल्बध करने के निर्देश दिए

निरीक्षण के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित पाई गई। नकल का कोई भी प्रकरण नहीं पाया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों में जिला शिक्षा अधिकारी ने केंद्राध्यक्षों और पर्यवेक्षकों को परीक्षा संचालन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परीक्षार्थियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया करने की आवश्यक निर्देश दिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story