बीच शहर में मधुमक्खियों के छत्ते : हमले की आशंका से चिंतित लोग, वन विभाग को पता ही नहीं

Jashpur, forest department , Beehives ,  Pathalgaon ,  Chhattisgarh News In Hindi
X
मधुमक्खियों के छत्ते
जशपुर जिले के पत्थलगांव शहर में इन दिनों मधुमक्खियों के छत्तों ने संकट का रूप ले लिया है। मधुमक्खियों के छत्तों से स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी है। 

जितेन्द्र सोनी -जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव शहर में इन दिनों मधुमक्खियों के छत्तों ने संकट का रूप ले लिया है। शहर के विभिन्न इलाकों में बढ़ते मधुमक्खियों के छत्तों से स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रायगढ़ रोड और जशपुर रोड जैसे प्रमुख क्षेत्रों में इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे यहां रहने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

दरअसल, रायगढ़ रोड पर स्थित प्रितमा टॉवर में मधुमक्खियों ने चारों ओर अपना छत्ता बना लिया है। इस स्थान पर रोजाना लोगों की आवाजाही रहती है, लेकिन अब यहां की स्थिति यह हो गई है कि लोग डर-डर कर काम पर जा रहे हैं। वहीं जशपुर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के खेल मैदान पर पीपल के पेड़ पर मधुमक्खियों ने अपना छत्ता बना लिया है, जिससे वहां पढ़ाई कर रहे स्कूली बच्चों को भी भारी समस्या हो रही है। साथ ही उन्हें खेल कूद के दौरान भी उनके मन में भी डर बना रहता है, क्योंकि मधुमक्खियां कभी भी हमला कर सकती हैं।

कई बार हो चूकी शिकायत

स्थानीय ग्रामीण बबलू तिवारी ने बताया कि, इस समस्या को लेकर कई बार वन विभाग और नगर पंचायत को सूचना दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद मधुमक्खियों के छत्तों को हटाने के लिए कोई कारगर पहल नहीं की गई है, जिससे यहां के लोग निराश हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें... अंबिकापुर में घना कोहरा : रायपुर- बिलासपुर की हवाई सेवा प्रभावित, सुरक्षा को देखते हुए लिया गया निर्णय

विशेषज्ञों की टीम को बुलाया जा रहा

पत्थलगांव रेंजर कृपासिंधु पैंकरा ने कहा कि, वे इस मामले को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं और शहर से मधुमक्खियों के छत्तों को हटाने के लिए एक एक्सपर्ट टीम को बुलाएंगे। वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही टीम को तैनात किया जाएगा। शहर को इस समस्या से निजात मिल सके।

जल्द ही समस्या से मिलेगी राहत

वन विभाग ने बताया कि, मधुमक्खियों को हटाना एक संवेदनशील प्रक्रिया है, क्योंकि अगर इसे सही तरीके से न किया जाए, तो ये मधुमक्खियां हमलावर हो सकती हैं। इसलिए इस काम के लिए प्रशिक्षित और विशेषज्ञों की टीम को बुलाया जा रहा है, जो बिना किसी नुकसान के इन छत्तों को हटा सके। मधुमक्खियों के लगातार बढ़ते आतंक के कारण शहरवासियों में गुस्सा और डर दोनों का माहौल बना हुआ है। हालांकि, वन विभाग और नगर पंचायत की ओर से अब ठोस कदम उठाए जाने की बात सुनकर निवासियों ने राहत की सांस ली है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि, जल्द ही यह समस्या सुलझेगी और शहर में एक सुरक्षित वातावरण बनेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story