बलरामपुर में गोलीबारी : बाइक सवार बदमाशों ने किसान को मारी दो गोली, हालत गंभीर  

Police Station
X
पुलिस थाना
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में देर शाम एक ग्रामीण को गोली मार दी गई है। जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। वहीं आरोपी फरार हो गए हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। 

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक ग्रामीण को गोली मार दी गई है। जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। वहीं आरोपी फरार हो गए हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, परेवा निवासी वासुदेव यादव अपने टमाटर के खेत से जब वापस लौट रहे थे, तभी इनका रास्ता रोक कर बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाश आये। पहले तो उन्होंने कुछ बातचीत की और फिर फायरिंग शुरू कर दी। जिससे दो गोलियां किसान वासुदेव यादव के हाथ और पेट के ऊपरी हिस्से में लगी हैं। गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो चुके हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। वहीं घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के लिए ग्रामीण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ ले जाया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।

बीएमओ बोले- ग्रामीण की हालत गंभीर

इस पूरे मामले को लेकर बीएमओ ने बताया कि, जिस ग्रामीण को गोली लगी है उनकी स्थिति गंभीर है, दो गोलियां शरीर से आरपार हो गई है। फ़िलहाल उनका इलाज जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story