दस साल से फरार नक्सली गिरफ्तार : कई वारदातों में था शामिल, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 

Naxalites in police custody
X
पुलिस की गिरफ्त में नक्सली
बलरामपुर जिले की सामरीपाठ पुलिस को नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी मिली है। जहां साल 2015 से पुलिस जिस नक्सली की तलाश कर रही थी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की सामरीपाठ पुलिस को नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी मिली है। जहां साल 2015 से पुलिस जिस नक्सली की तलाश कर रही थी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी ने बताया कि, गिरफ्तार नक्सली माओवादी वर्ष 2000 से पीपुल्स वार ग्रुप नक्सली संगठन में एरिया कमांडर एवं सब जोनल कमांडर के पद पर सक्रिय था। वर्ष 2015 के मार्च महीने में आरोपी ने सीआरपीएफ और पुलिस बल के आने- जाने वाले पुंदाग के रास्ते पर टिफिन बम लगाया था। आरोपी पिछले 10 सालों से फरार चल रहा था। जिसे झारखंड के रमकंडा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story