ग्रामीणों का प्रदर्शन: संवरा बस्ती के लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का विरोध, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावानी

Balodabazar News, protest, village Kukurdi, Chhattisgarh News In Hindi
X
ग्रामीणों का प्रदर्शन
ग्राम कुकुरदी से सैकड़ों ग्रामीण जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने शासन द्वारा संवार बस्ती के लोगों को गांव की वोटर लिस्ट में जबरननाम जोड़े जाने का विरोध किया।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम कुकुरदी से सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने शासन द्वारा संवार बस्ती के लोगों को गांव की वोटर लिस्ट में जबरन नाम जोड़े जाने का कड़ा विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि, अगर संवार बस्ती के 250 से अधिक लोगों का नाम कुकुरदी की मतदाता सूची में जोड़ा गया, तो वे इसका सख्त विरोध प्रदर्शन करेंगे और आने वाले पंचायत चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे।

असामाजिक तत्वों से गांव का माहौल हो रहा खराब

ग्रामीणों ने बताया कि, संवार बस्ती के लोग पहले बलौदा बाजार की इंदिरा कॉलोनी में रहते थे। बाद में प्रशासन ने उन्हें वहां से हटाकर कुकुरदी गांव के पास अस्थायी रूप से बसाया। हालांकि, इस फैसले का ग्रामीणों ने शुरुआत से ही विरोध किया। उनका आरोप है कि बस्ती में बसाए गए कुछ लोग गांव में अपराध और असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इन असामाजिक तत्वों की वजह से गांव का माहौल खराब हो रहा है, जो उन्हें बर्दाश्त नहीं है।

कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन

ग्रामीणों ने मांग कि, सांवर बस्ती के लोगों के नाम कुकुरदी की वोटर लिस्ट में न जोड़े जाएं। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन का गलत फैसला है, जिससे गांव के हितों को नुकसान होगा। अगर प्रशासन उनकी बात नहीं मानता है, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि, वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का प्रयास राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story