सड़क हादसे में छात्रा की मौत : स्कूल से घर लौटते वक्त ट्रक ने साइकिल को रौंदा, मौके पर गई जान

Balodabazar,  village Bhawanipur,  Road Accident, 12th class student died, Chhattisagrh News In Hind
X
सड़क हादसे में 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत
बलौदाबाजार जिले के भवानीपुर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। 

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के भवानीपुर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा स्कूल से साइकिल पर घर लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार सीमेंट से लदा ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे गांव में आक्रोश फैल गया।

दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रा का शव उठाने से इनकार कर दिया। वे पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ। तहसीलदार, बलौदाबाजार डीएसपी निधि नाग, और गिधपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने की कोशिश कर रही है।

आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

ग्रामीणों का कहना है कि, भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई और ट्रक चालकों पर नियंत्रण की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story