अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा ट्रक : शॉप का शेड और शटर हुआ क्षतिग्रस्त, पुलिस ने वाहन को किया जब्त

Balodabazar, News road accident, Chhattisgarh News In Hindi,  Police
X
घटनास्थल की तस्वीर
बलौदाबाजार जिले में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक जनरल स्टोर्स की दुकान में जा घुसा। इससे पहले ट्रक ने सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे को तोड़ दिया।

कुश अग्रवाल -बलौदा बाजार । छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक जनरल स्टोर्स की दुकान में जा घुसा । इससे पहले ट्रक ने सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे को तोड़ दिया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दुकान के सामने लगा टीन का शेड और शटर क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रक पलट गई। गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ट्रक चालक और क्लीनर दोनों सुरक्षित बच गए। घटना की जानकारी मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

दुकान संचालक युवराज साहू ने बताया कि, दुर्घटना के कारण दुकान में रखा बहुत सारा सामान बर्बाद हो गया, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। वहीं गांव के जनपद सदस्य वीरेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और वह ओवरटेक करने की कोशिश में अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह दुर्घटना हुई। सुबह के वक्त ज्यादा भीड़भाड़ नहीं होने की वजह से बड़ी जनहानि नहीं हुई।

ट्रक में मुर्गियों को खिलाने वाला दाना लोड था

बताया जा रहा है कि, ट्रक में मुर्गियों को खिलाने वाला दाना लोड था जिसे रायपुर से लेकर शिवरीनारायण ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ग्राम संडी में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक जनरल स्टोर्स की दुकान में जा घुसी। इससे पहले ट्रक ने सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे को तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें... एनएच 30 पर भीषण सड़क हादसा : सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई बाइक, मौके पर हो गई 3 युवकों की मौत

ट्रैफिक नियमों का किया उल्लंघन

पलारी थाना प्रभारी धीरेंद्र दुबे ने बताया कि, ट्रक को जप्त कर लिया गया है। दुकान संचालक की शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और लापरवाही का नतीजा था। प्रशासन से उम्मीद है कि, ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे। भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story