बलौदाबाजार कांड : मोटरसायकल जलने पर पत्रकार को 50 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

Journalists burnt motorcycle
X
पत्रकार की जली हुई मोटरसायकल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर संचार प्रतिनिधि कल्याण समित ने पत्रकार के लिए 50 हजार रुपयों की आर्थिक यहायता स्वीकृत की है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में बीते 10 जून को घटित आगजनी की घटना में एक पत्रकार की भी मोटरसायकल जल गई थी। इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राज्य संचार प्रतिनिधि कल्याण समित ने आज 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

उल्लेखनीय है कि, मीडिया प्रतिनिधियों को गंभीर बीमारी और दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक सहायता तो स्वीकृत की जाती थी परंतु प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला है जब रिर्पोटिंग के दौरान पत्रकार की मोटरसायकल दुर्घटनाग्रस्त होने पर राज्य सरकार की संवेदनशील पहल पर संचार प्रतिनिधि कल्याण समिति द्वारा पत्रकार को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज संचालनालय में राज्य संचार प्रतिनिधि कल्याण सहायता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मीडिया प्रतिनिधियों के अन्य प्रकरणों का निराकरण करते हुए बलौदाबाजार जिले में बीते 10 जून को हुई आगजनी की घटना में एएनआई के रिपोर्टर अजय यादव की मोटरसायकल जल जाने से उन्हें समिति ने 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

मां ने मजदूरी कर पढ़ाया

उल्लेखनीय है कि, भाटापारा निवासी अजय यादव साधारण माध्यम परिवार से ताल्लुक रखते है। पिताजी का 8 वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है। मां ने कृषि उपज मंडी में मजदूरी कर बच्चों को पढ़ाया लिखाया उनकी शादी की है। बेटे के जन्मदिन पर मां ने बाइक गिफ्ट दी थी।

भावुक हो गए थे पत्रकार अजय यादव

रिपोर्टर अजय यादव ने बाइक जल जाने के बाद काफी भावुक हो गए थे। क्योंकि चार वर्ष पूर्व उनकी मां ने एक एक पैसा जोड़ कर उन्हें बाइक गिफ्ट की थी। अब सहायता राशि मिलने पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी मदद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story