डीजे और साउंड सिस्टम पर प्रशासन की सख्ती : बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश

chhattisgarh high court
X
छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट
बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर डीजे और तेज आवाज में बजने वाले साउंड सिस्टम पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। एसपी विजय अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों को डीजे और तेज साउंड सिस्टम के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर डीजे और तेज आवाज में बजने वाले साउंड सिस्टम पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान तथा चुनाव नतीजों के बाद आभार प्रदर्शन के नाम पर गांव-गांव में डीजे बजाए जा रहे थे। जिससे छात्रों की पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो रही थी।

स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद बलौदाबाजार जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों को डीजे और तेज साउंड सिस्टम के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि रात 10 बजे के बाद डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हाईकोर्ट के आदेशों का कड़ाई से करवाया जाएगा पालन

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि उच्च न्यायालय और शासन के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा। ताकि, छात्रों को परीक्षा की तैयारी में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story