दामाद ने की हिमाकत के हदें पार : जमीन विवाद में ससुर को मारा जोरदार मुक्का, मुंह खून से हुआ लहू-लुहान

Baloda Bazar, Tehsil Complex, Land dispute, Damad, Punched, Sasur
X
हॉस्पिटल में इलाज करवाते हुए
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में दामाद ने अपने ससुर को सार्वजनिक स्थल में ही पिटाई कर दी। वाद-विवाद जमीन को लेकर हुआ है। 

विश्वनाथ द्विवेदी सुहेला - बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दामाद ने तहसील परिसर में ही अपने बुजुर्ग ससुर की बेदम पाटई कर दी। जो बेहद ही शर्मनाक है। घटना मध्याह्न 2 बजे की है। जब शिकारी केसली निवासी संतराम साहू ने तहसील कार्यालय के भीतर नायब तहसीलदार दिलीप कुमार सामल के परिसर में अपने 70 वर्षीय ससुर तेजराम साहू को घूंसा मार दिया। हमले से तेजराम के सामने के दांत टूट गए। जबड़ा हिल गया और उनका मुंह खून से लथपथ हो गया।

न्यायिक हिरासत में आरोपी संतराम

घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी संतराम साहू को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 और 323 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

एक एकड़ जमीन के लिए हुई मारपीट

जानकारी के अनुसार, संतराम और उसकी पत्नी दुलेश्वरी साहू के बीच डेढ़ एकड़ पैतृक भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। संतराम जमीन बेचना चाहता था, जबकि उसकी पत्नी ने बिक्री पर रोक लगा दी थी। मामला तहसील न्यायालय में विचाराधीन था। तहसीलदार के सुझाव पर संतराम अपनी एक एकड़ जमीन अपने दो बेटों साहिल (17) और गोपी (14) के नाम रजिस्ट्री कराने पर सहमत हुआ था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story