जेल में मना रक्षाबंधन: बहनों ने बांधी कैदी भाइयों को राखी    

raksha bandhan
X
बहनों ने जेल में भाइयों को बांधी राखी
तीन साल बाद बहनों को मिला जेल में अपने भाईयों को राखी बांधने का मौका, जेल परिसर में बहनों की भीड़ उमड़ी।

राहुल भूतड़ा-बालोद। रक्षाबंधन के मौके पर बालोद जिला जेल में बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। अपने साथ लेकर पहुंची मिठाई उन्हें उन्हें खिलाया। कोविड के कारण पिछले तीन सालों से जेल में रक्षाबंधन के दौरान बहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध था, जिस कारण उन्हें जेल के बाहर से ही राखी भेजनी पड़ती थी।

सुबह से जेल परिसर में भीड़ उमड़ी

रक्षाबंधन के इस मौके पर सुबह 8 बजे से ही जेल परिसर में बहनों की भीड़ देखी गई। जेल प्रशासन ने बहनों के बैठने के लिए बरामदे में विशेष व्यवस्था की थी। साथ हि सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतेजाम थे। इस दौरान एक बंदी के साथ अधिकतम तीन बहनों को मिलने की अनुमति दी गई।

राखी बांधते हुए बहने दिखी खुश

राखी बांधते समय बहनों के चेहरे पर मुस्कान थी। उन्होंने अपने साथ लाई हुई मिठाई भी अपने भाइयों को खिलाई। जेल में इस पूरे आयोजन के दौरान चिकित्सा टीम भी मौके पर मौजूद रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story