स्कूली बच्चों से भरी ऑटो पलटी :  गाड़ी का नियंत्रण खोने से हुआ हादसा, 6 स्कूली बच्चे घायल, इलाज जारी 

auto accident
X
ऑटो के पलटने से कई स्कूली बच्चे घयल
स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ऑटो, साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। हादसे में स्वामी आत्मानंद स्कूल के 6 बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी।

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में साइकिल सवार को बचाने के कारण स्कूली बच्चों से भरी ऑटो पलट गई। जिससे उसमें सवार 6 स्कूली बच्चे घायल हो गए। साथ ही ऑटो चालक भी घायल हो गया। घायलों में ऑटो चालक के बेटे को गंभीर चोट लगी है। सभी घायल बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

दरअसल यह पूरी घटना पेण्ड्रारोड के ग्राम गोरखपुर की है। इस गांव से बच्चे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल धनौली में पढ़ने जाते हैं। छुट्टी के बाद शाम लगभग 4:15 बजे वह ऑटो से अपने घर वापस आ रहे थे। ऑटो को नारायण प्रसाद उपाध्याय के द्वारा चलाया जा रहा था। गोरखपुर में बाईपास सड़क के पास मोड़ में साइकिल सवार सामने आ गया, जिससे चालक ऑटो पर नियंत्रण नहीं रख पाया और ऑटो पलट गई। ऑटो के पलटने से उसमें सवार बच्चे घायल हुए वहीं सभी बच्चे चोटिल हैं। सभी बच्चों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़े....बुजुर्ग महिला से गैंगरेप, अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड में बस चालक और कंडक्टर ने दिया वारदात को अंजाम

auto accident
घायल छात्रा

ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज

घटना की जानकारी मिलते हैं पेण्ड्रारोड के एसडीएम अमित बेक, एसडीओपी श्याम कुमार सिदार, बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे।जहां पर उन्होंने घायल बच्चों का हालचाल जाना। वहीं पुलिस ने ऑटो चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। बता दें की पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। उसके बाद भी प्रशासन नींद से नही जागा है, हर रोज इसी तरह से बच्चों को भरभर कर स्कूलों से लाना ले जाना किया जाता है। नाबालिग छात्र छात्राएं सड़क और स्कूलों में यातायात नियमों तोड़कर सरपट वाहनों में उड़ान भरते है। उसके बाद भी न तो शिक्षा विभाग और यातायात विभाग के जिम्मेदारों की नजर इन पर पड़ती है। अगर पड़ती भी है, तो आंख मूंदकर रह जाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story