रायपुर ऑटो एक्स्पो : सीएम विष्णुदेव साय ने किया शुभारंभ, 15 फरवरी तक चलेगा एक्सपो

Auto Expo
X
ऑटो एक्सपो के शुभारंभ में पहुंचे सीएम साय
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ऑटो एक्स्पो कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत अन्य विधायक भी शामिल हुए।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में ऑटो एक्सपो 2025 का शुभारंभ किया। ऑटो एक्सपो 15 फरवरी तक एक महीने चलेगा। एक्सपो के दौरान गाड़ियों की खरीदी में आरटीओ में 50 फ़ीसदी की छूट मिलेगी। इस कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी मोतीलाल साहू भी मौजूद रहे।

शुभारंभ का दौरान सीएम साय ने संबोधन करते हुए कहा कि, ट्रांसपोर्ट विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि, लास्ट ईयर व्हीकल बिक्री में प्रदेश को 500 % का इजाफा हुआ था। इस साल दोगुना विकास होना चाहिए राडा दावा भी कर रहा है इसमें उनका समर्थन होगा। देश में जितने भी व्हीकल हैं सभी यहां पर उपलब्ध है। एक जगह हर तरह का व्हीकल मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें...कांग्रेस को बड़ा झटका : प्रदेश उपाध्यक्ष खूंटे ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

सीएम ने एक्सपो से व्हीकल खरीदने की अपील की

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, आज सड़क सुरक्षा में जागरूकता लाने के लिए हमने कार्यक्रम भी किया है। राडा को धन्यवाद करता हूं रोड सुरक्षा का संदेश भी यह लोग देते हैं। आगे उन्होंने कहा कि, देश प्रदेश के लोगों से आह्वाहन करता हूं यहां आए और मनपसंद व्हीकल खरीदी करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story