कवर्धा पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष और डिप्टी सीएम शर्मा : महाराणा प्रताप जयंती समारोह में हुए शामिल, डॉ. रमन बोले- संघ और भाजपा दिया और बाती 

Assembly Speaker Dr. Raman Singh and Deputy CM Vijay Sharma
X
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और डिप्टी सीएम विजय शर्मा
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रविवार को कवर्धा पहुंचे। जहां वे दोनों ही राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह में शामिल हुए। 

संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रविवार को कवर्धा पहुंचे। जहां वे दोनों ही राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह में शामिल हुए।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने क्षत्रिय समाज के युवाओं को महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने और समाज को एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। इस दौरान पहली बार सामाजिक मंच पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के कार्यों की सराहना की और कहा कि, छः महीने में विजय शर्मा ने गृहमंत्री के रूप में जो कार्य किया है वह एक किर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि असंभव को संभव करने वाले विजय शर्मा है।

संघ और भाजपा में नहीं है मतभेत

संघ और भाजपा में किसी तरह की मतभेद को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, बीजेपी और संघ में कोई मतभेद नहीं है। संघ और भाजपा दिया और बाती है। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए बड़े-बड़े लोग हैं। संगठन ने मुझे विधानसभा अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है जिसमें मैं संतुष्ट हूं और काम करने में मजा भी आ रहा है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story