BSP प्रबंधन की वादा खिलाफी : रावघाट परियोजना में लौह उत्खनन का नहीं मिल रहा लाभ, ग्रामीणों ने किया विरोध

Antagarh, BSP iron mining, Raoghat project, Kanker news, chhattisgarh news 
X
बीएसपी प्रबंधन की वादा खिलाफी का विरोध करते ग्रामीण
अंतागढ़ में सालों के इंतजार के बाद रावघाट परियोजना में लौह उत्खनन तो शुरू हो गया लेकिन यहां पर ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। 

फिरोज खान-अंतागढ़। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ में सालों के इंतजार के बाद रावघाट परियोजना में लौह उत्खनन तो शुरू हो गया लेकिन परियोजना से ग्रामीणों की जो उम्मीद थी वह पूरी होती नहीं दिख रही है। प्रबंधन रोजगार के लिए ग्रामीणों को प्राथमिकता नहीं दे रहा है।

दरअसल, बीएसपी प्रबंधन ने परियोजना शुरू करने से पहले प्रभावित ग्रामीणों से अनेक वादे किए थे साथ ही क्षेत्र में सौ करोड़ विकास के नाम पर खर्च करने की बात करने वाले बीएसपी प्रबंधन के दावे भी धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं।

मामले में सांसद और विधायक ने ली बैठक

इसी मुद्दे पर कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग और अंतागढ़ विधानसभा के विधायक विक्रम देव उसेंडी ने ग्राम भैंसगांव में सैकड़ों की संख्या में आए ग्रामीणों के साथ इस विषय में बैठक ली। वहीं पहले से गठित तीन समितियों को मिलाकर एक समिति बनाया गया जिसमें अंतागढ़ ब्लॉक के सभी प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक में सभी ने एक स्वर में बीएसपी प्रबंधन के वादा खिलाफी का पुरजोर विरोध करने की बात कही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story