बारिश ने बढ़ाई मुसीबत : नदी का जलस्तर बढ़ा, स्कूल गए छात्र-छात्राएं दूसरी तरफ फंसे

School children stranded on the other side of the river
X
नदी के दूसरे तरफ फंसे स्कूली बच्चे
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने मुसीबतें बढ़ा दी हैं। स्कूल और गांव के बीच बहने वाली नदी का जलस्तर बढ़ने से छात्र-छात्राएं नदी के दूसरी तरफ फंस गए हैं।

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने मुसीबतें बढ़ा दी हैं। जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। कई गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं। कई जगहों पर सड़क और पुल ढह गए हैं। ऐसे में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अंबिकापुर के ग्राम पटकुरा से भी परेशान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। दरअसल, नदी का जलस्तर बढ़ने से स्कूल गए दो दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राएं नदी के दूसरी तरफ फंस गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण ग्राम पटकुरा और चिता घुटरी के बीच बहने वाली नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे नदी के दूसरी तरफ स्कूल गए छात्र-छात्राएं वहीं पर फंस गए और वापस अपने घर नहीं जा पाए। यह मामला मंगलवार शाम 4 बजे का है। स्कूली बच्चे नदी के दूसरे तरफ फंसे हुए हैं इससे उनके परिजन भी काफी परेशान हैं।

ग्रामीण लगातार पुल बनाने की कर रहे मांग

उल्लेखनीय है कि, पिछले कई सालों से यह समस्या बनी हुई है। ग्रामीण लगातार पुल बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक यहां पर पुल नहीं बन सका है। भारी बारिश के चलते नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। इससे गांव तक आवाजाही बाधित होती है। बच्चों को स्कूल जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वे उफनती नदी को पार कर अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने के लिए मजबूर हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story