धान खरीदी केंद्रों में हादसे : हार्ट अटैक से किसान की मौत, ट्रक से गिरकर हमाल की गई जान

Paddy Procurement Centre
X
धान खरीदी केंद्र
अंबिकापुर के सोसाइटी में धान बेचने गए किसान की संदिग्ध मौत हो गई। सारंगगढ़ के धान उपार्जन केंद्र में धान लोड करने के दौरान हमाल का पैर फिसल गया और उसकी मौत हो गई। 

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के सोसाइटी में धान बेचने गए किसान की संदिग्ध मौत हो गई। किसान ने धान बेचने के लिए मंगलवार का टोकन कटाया था। जिसके बाद किसान खरीदी केंद्र पहुंचा। मृतक किसान का नाम कुंदन तिग्गा बताया जा रहा है। हार्टअटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। दरिमा थाना क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र की यह घटना है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्रक में धान लोड करने के दौरान हमाल की मौत

वहीं सारंगगढ़ के धान उपार्जन केंद्र में बड़ा हादसा हो गया। जहां ट्रक में धान लोड करने के दौरान हमाल का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम सनातन सिदार है और देवगांव का रहने वाला है। फ़िलहाल बरमकेला पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

धान से लदा ट्रैक्टर पलटा

नगरी- सिहावा में धान से लदा हुआ ट्रैक्टर खरीदी केंद्र के सामने पलट गया। बेलरबहारा धान खरीदी केंद्र के सामने के रास्ते में जगह- जगह गड्ढे होने के कारण आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। जिसके कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि, मंडी व्यवस्था के नाम पर सिर्फ बातें होती है काम नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story