मकर संक्रांति पर अनूठी पतंग प्रतियोगिता : सरगुजा के गांधी स्टेडियम में उड़े देशी-विदेशी पतंग

Indian and foreign kites were seen in the competition
X
प्रतियोगिता में दिखी देशी- विदेशी पतंग
अंबिकापुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर गांधी स्टेडियम में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंबिकापुर के मुकेश अग्रवाल देश- विदेश की पतंग लेकर इस प्रतियोगिता में शामिल हुए।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर गांधी स्टेडियम में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में इंडोनेशिया, दुबई और मालट द्वीप की पतंग आकर्षण का केन्द्र बनी।

दरअसल, अंबिकापुर के रहने वाले मुकेश अग्रवाल देश सहित विदेश की पतंग लेकर इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। जिनकी पतंग पुरे प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र रही। मुकेश अग्रवाल के द्वारा इंडोनेशिया की बाज के आकार की पतंग और दुबई की ऑक्टोपस, गौजा मलाट द्वीप की ड्रेगन आकार की पतंग के साथ ही अलग- अलग देश की सौ से अधिक पतंग का संग्रह है। मुकेश को बचपन से ही पतंग उड़ाने का बहुत शौक रहा है और यही वजह है कि, देश हो या विदेश जहां भी पतंग प्रतियोगिता का आयोजन होता है। मुकेश उस जगह पहुंचकर प्रतियोगिता में भाग लेते हैं।

इसे भी पढ़ें... मकर संक्रांति का पर्व : स्कूल में बच्चों को बांटे तिल-गुड़ के लड्डू

इंटरनेशनल पतंग फेस्टिवल में ले चुके हैं भाग

हाल ही में 19 अक्टूबर 2024 को गैजो मालट द्वीप में आयोजित इंटरनेशनल पतंग फेस्टिवल में मुकेश ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में मुकेश के पहुंचते ही उनकी फैंसी पतंग के साथ सेल्फी लेते लोगों की भीड़ नजर आई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story