हुड़दंग करने वाले स्टूडेंट्स पर एक्शन : बतौली आत्मानंद स्कूल में फेयरवेल पार्टी के दौरान मचाया था हंगामा, 11 छात्र- छात्राएं सस्पेंड 

DEO Office Ambikapur
X
DEO ऑफिस अंबिकापुर
सरगुजा जिले के बतौली आत्मानंद स्कूल में फेयरवेल पार्टी के दौरान हुड़दंग मचाने वाले 11 छात्र- छात्राओं को निलंबित कर दिया गया है। ये सभी छात्र- छात्राएं कक्षा 12 वीं में पढ़ाई करने वाले हैं। 

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली आत्मानंद स्कूल में फेयरवेल पार्टी के दौरान हुड़दंग मचाने वाले 11 छात्र- छात्राओं को निलंबित कर दिया गया है। ये सभी छात्र- छात्राएं कक्षा 12 वीं में पढ़ाई करने वाले हैं।

undefined
जारी नोटिस

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी छात्रों के अभिभावकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है। अगर छात्र-छात्राओं या उनके अभिभावकों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है, तो उन्हें आगामी परीक्षाओं से वंचित किया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में साफ तौर पर अनुशासनहीनता को लेकर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

नियमों को कड़ाई से कराया जाएगा पालन

बहरहाल, शिक्षा विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्कूलों में अनुशासन संबंधी नियमों को कड़ाई से पालन कराया जाएगा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story