बर्फीले चादर से ढका अंबिकापुर : उफान पर नदी-नाले, जनजीवन प्रभावित, विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट 

Ambikapur, snow sheet, Rivers-streams spate, hailstorms, Surguja, weather news, chhattisgarh news 
X
बर्फ से ढका अंबिकापुर
अंबिकापुर जिले में भारी बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। इससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। 

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में भारी बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। दो दिनों से सरगुजा में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बर्फबारी से गेहूं की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं नदी-नालों के उफान पर होने से लोगों की समस्याएं बढ़ गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के साथ ही अंबिकापुर में बर्फबारी हो रही है। पूरा इलाका बर्फ की चादर से ढंक गया है। नदी-नाले उफान पर हैं, इससे लोगों की समस्याएं काफी बढ़ गई है। वहीं रेड नदी में ट्रैक्टर फंस गया, जल स्तर बढ़ता देख लोग ट्रैक्टर छोड़कर किनारे पर पहुंचे। अंबिकापुर, मैनपाट, सीतापुर और बतौली में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है।

Tractor stuck in Red River
रेड नदी में फंसा ट्रैक्टर

प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है, जिसके कारण मौसम ने करवट बदली है। विभाग के अनुसार 12 जिले- रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव, बेमेतरा, बलौदाबाजार, जशपुर, कांकेर, बलरामपुर, कोरबा, सरगुजा और सूरजपुर के कुछ स्थानों में बारिश हो सकती है। तेज-आंधी, गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई जा रही है। जशपुर में रेड अलर्ट, उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में ऑरेंज अलर्ट और मध्य छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story