नेत्रहीन बच्चों का कमाल : गज़ल की दी शानदार प्रस्तुति, विधायक रेणुका सिंह ने की सराहना 

Amazing performance, blind children, Ghazal, MLA Renuka Singh, Manendragarh news, chhattisgarh news 
X
नेत्रहीन बच्चों ने दी गजल की शानदार प्रस्तुति
मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा के नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों ने गज़ल की शानदार प्रस्तुति दी। विधायक रेणुका सिंह ने उनकी सराहना की। 

रविकांत सिंह राजपूत-मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ स्थित आमाखेरवा के नेत्रहीन विद्यालय से एक प्रेरणादायक दृश्य सामने आया है। विद्यालय के नेत्रहीन बच्चों ने गज़ल सम्राट जगजीत सिंह की प्रसिद्ध गजल 'होंठो से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो' की शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों ने हारमोनियम, ढोलक और झांझ के साथ गजल की प्रस्तुति दी।

इस दौरान पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह मौजूद थीं। बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित होकर विधायक रेणुका सिंह भी उनके साथ गज़ल गुनगुनाने लगीं।

रामचरित मानस का भी पाठ करते हैं बच्चे

बता दें कि, नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों की यह प्रतिभा सिर्फ गज़ल तक ही सीमित नहीं है। ये बच्चे हर शनिवार को रामचरित मानस का पाठ भी करते हैं। बच्चों की इस प्रतिभा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों से खूब सराहना मिल रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story