999 रुपये में कीजिए हवाई यात्रा : रायपुर से बिलासपुर और अंबिकापुर के लिए 19 सीटर विमान सेवा शुरू, सीएम साय ने की शुरुआत

Air service will start in three big cities
X
तीन बड़े शहरों में शुरू होगी हवाई सेवा
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश के तीन प्रमुख शहरों से हवाई सेवा की शुरुआत किया। विमान का शुरुआती किराया 999 रुपये किया गया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने राज्य के तीन बड़े शहरों के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया। हवाई सेवा की शुरुआत होने से प्रदेश के 3 शहरों रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर विमान सेवा से कनेक्ट होगा। विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। उड़ान का शुरुआती किराया 999 रुपये तय किया गया है। वहीं अंबिकापुर की पहली फ्लाइट से सांसद चिंतामणि महाराज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल सफर करेंगे।

सरगुजा को मिली हवाई सेवा की सौगात

सरगुजा जिले के नाम आज एक और उपलब्धि इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। यहां के मां महामाया हवाई अड्डा से हवाई यात्रा की शुरुआत हो गई है। फ्लाई बिग की 17 सीटर हवाई जहाज में प्रथम यात्री बनकर सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज और विधायक राजेश अग्रवाल सफर करेंगे। सरगुजा वासियों की कई दशकों से हवाई सेवा शुरू करने की मांग थी।

इसे भी पढ़ें....एंटी नक्सल आपरेशन पर कांग्रेस के सवाल : PCC चीफ बोले- निर्दोष आदिवासियों को मारा जा रहा

रायपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक

वहीं बीते दिनों राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई थी। नशे में धुत युवक दीवार फांदकर एयरपोर्ट में घुस गया था। जिसके बाद एयरपोर्ट के नए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) तक युवक पहुंच गया था। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आनन फानन में आरोपी पारसमणी ध्रुव को दबोचा। यह पूरी घटना शुक्रवार रात को हुई है। मामला माना थाना क्षेत्र का था।

रायपुर में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

वहीं बीते महीने रायपुर में इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। जिसके बाद फ्लाइट नंबर 6E812 की रूट डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग की गई। फ्लाइट में 6 क्रू मेंबर्स समेत कुल 187 यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story