कांग्रेस में नियुक्तियां : दो प्रभारी सक्रेटरी और एक ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाए गए 

AICC, CG Incharge Secretary, Joint Secretary
X
congress flag
एआईसीसी ने छत्तीसगढ़ में दो प्रभारी सचिव और एक ज्वाइंट सेक्रेटरी की नियुक्ति की है।

रायपुर। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव और संयुक्त सचिव की नियुक्ति कर दी है। इस नियुक्ति में दो सचिव एसए संपथ कुमार, Shri S.A. Sampath Kumar श्रीमती सज़ारिता लैटफ्लांग, Smt. Szarita Laitphlang बनाए गए हैं। वहीं ज्वाइंट सेक्रेटरी के तौर पर विजय जांगिड़ का नाम है।

यहां देखें सूची

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story