सड़क पर उतरा प्रशासन : आटो-टेक्सी में बैठकर निकले कलेक्टर के साथ अफसरों को देखती रह गई जनता

Rally held under the leadership of Collector
X
कलेक्टर के नेतृत्व में निकली रैली
लोकसभा चुनाव में मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 8 किलोमीटर तक 151 ऑटो के साथ रैली निकाली गई। जिसमें कलेक्टर केएल चौहान ने ऑटो चलाते हुए पूरी रैली का नेतृत्व किया।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जिले भर में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज जिला मुख्यालय बलौदा बाजार में आज पहली बार ऑटो रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 8 किलोमीटर तक 151 ऑटो के साथ रैली निकाली गई। महारैली के उत्साह को बढ़ाने के लिए और शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वयं कलेक्टर केएल चौहान ने ऑटो चलाते हुए पूरी रैली का नेतृत्व किया। कलेक्टर को ऑटो चलाते देख बड़ी संख्या में ऑटो चालक, ग्रामीण, नगरवासी और आधिकारी कर्मचारी पहुंचे और यह देख सभी दंग रह गए।

कलेक्टर केएल चौहान
कलेक्टर केएल चौहान

कलेक्टर ने ऑटो चलाकर दिया संदेश

जहां एक ओर कलेक्टर श्री चौहान ऑटो चला रहे थे। वहीं उनके पीछे सवारी के रूप में उनकी पत्नी रानी चौहान, सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल और एसडीओपी निधी नाग पुरे बैठी थी। इस रैली में बलौदाबाजार, भाटापारा शहर के ऑटो चालक, छात्र, छात्राएं, शिक्षक, आमजन, ग्रामीण, खिलाड़ी, प्रबुद्ध नागरिक, पुलिस के जवान सहित अधिकारी कर्मचारी और मिडिया प्रतिनिधी बड़ी संख्या में मौजूद थे। रैली को आकर्षक बनाने के कुछ चयनित विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता संबधित पोस्टर, बैनर, रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाई गई थी। जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा था। इसके साथ ही रैली निकालने के पूर्व ही कलेक्टर श्री चौहान ने सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई।

इन स्थानों से गुजरी रैली

ट्रैक्टर रैली जिला मुख्यालय में स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर से प्रारंभ होकर, गौरव पथ, अंबेडकर चौक होते हुए वापस बस स्टैंड, गार्डन चौक, कृष्णानायन से मुड़ते हुए. जनपद पंचायत कार्यालय के रास्ते होते हुए कलेक्टोरेट चौक से स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही समाप्त हुआ। इस मौके पर सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, एसडीओपी निधी नाग, बलौदाबाजार एसडीएम अमित गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे, तहसीलदार राजू पटेल, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story