Accident: ट्रेलर ने पीआईएल कर्मी को रौंदा, 50 मीटर तक घिसटने से हो गई मौत

symbolic picture
X
प्रतीकात्मक चित्र
कोसमंदा गांव के मुख्य मार्ग में ट्रेलर वाहन चालक ने बाइक सवार अधेड़ को टक्कर मार दिया। इसके बाद उसे रौंदते हुए आगे निकल गया।

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के कोसमंदा गांव के मुख्य मार्ग में ट्रेलर वाहन चालक ने बाइक सवार अधेड़ को टक्कर मार दिया। इसके बाद उसे रौंदते हुए आगे निकल गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक भागीरथी साहू (54) चोरिया का रहने वाला है। वह पीआईएल कंपनी में वाहन चलाने का काम करता था। वह अपने बाइक से अपने काम पर जाने के लिए निकला हुआ था। इस दौरान कोयला लेकर रायगढ़ जा रही ट्रेलर वाहन ने तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी। इतना ही नहीं उसे कुचलते हुए तकरीबन 50 मीटर तक घसीटकर ले गया।

फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

हादसे के बाद वाहन चालक मौके पर से फरार हो गया। वहीं सूचना मिलने पर चांपा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और ट्रेलर वाहन को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story