हादसों भरा मंगलवार : पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौत, नाले में मिली युवक की लाश 

Accident, Balrampur, jashpur, chhattisgarh news
X
घटनास्थल की तस्वीर
बलरामपुर जिले में हादसा हो गया। पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई। वहीं जशपुर में एक नाले से युवक की लाश मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। 

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हादसा हो गया। पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई। यह घटना वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के कोल्हूआ गांव की है।

मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर के कोल्हूआ गांव में पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई। वहीं पिकअप चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही वाड्रफनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल पिकअप चालक को पुलिस ने इलाज के लिए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

People present at the scene
घटनास्थल पर मौजूद लोग

नाले में मिला युवक का शव

वहीं जशपुर जिले में पुल के नीचे एक युवक की सड़ी-गली लाश मिली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह पूरा मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि, लाश लगभग दो-तीन दिन पुरानी है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story