कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में हादसा : 3 टन कोयले का बंकर अचानक नीचे गिरा, पांच मजदूरों की मौत, कई के दबे होने की आशंका

3 ton coal bunker fell in alumina bauxite factory
X
एल्युमिना बाक्साइट फैक्ट्री में गिरा 3 टन कोयले का बंकर
एल्युमिना बॉक्साइट फैक्ट्री में कोयले का बंकर गिर गया। चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि, कई घायल हो गए हैं।  

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर क्षेत्र के ग्राम शिलसिला में स्थित मां कुदरगढ़ी एल्युमिना बॉक्साइट फैक्ट्री में 3 टन क्षमता वाला कोयले का बंकर अचानक नीचे गिर गया। बंकर की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि, कई लोगों के दबे होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, मां कुदरगढ़ी एल्युमिना बॉक्साइट फैक्ट्री में 3 टन क्षमता वाला कोयले का बंकर नीचे गिर गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि, कई लोग घायल हैं। पिछले पांच घंटों से फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रिय विधायक और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। बताया जा रहा है कि, बंकर में भूसे की जगह ज्यादा मात्रा में कोयला भरा गया था। इसी से हादसा हुआ।

ट्रक ने कार को मारी ठोकर, दो की मौत

वहीं जशपुर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कार को ठोकर मार दी। ठोकर इतना जबरदस्त था कि, कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए रांची अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

इसे भी पढ़ें : मुरुम का अवैध धंधा : रात के अंधेरे में हो रहा खनन, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार
बताया जा रहा है कि, कार में सवार लोग जनकपुर से रांची जा रहे थे तभी नेशनल हाईवे 43 के बालाछापर के पास उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़ फरार हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story