रतनपुर में मनाया जा रहा भैरव जयंती : विभिन्न अखाड़ों के साधु- संत जुटे, 29 नवंबर को होगा समापन 

Shri Siddha Tantrapeeth Bhairav ​​Temple
X
भैरव जयंती में आहुति देते हुए साधु- संत और श्रद्धालु
रतनपुर के श्रीसिद्ध तंत्रपीठ भैरव मंदिर में 9 दिवसीय भैरव जयंती का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में शामिल होने के लिए देशभर से साधु संत पहुंचे हैं। 

प्रेम सोमवंशी- कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में श्रीसिद्ध तंत्रपीठ भैरव बाबा मंदिर में 9 दिवसीय भैरव जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। रतनपुर में आयोजित महोत्सव में हजारों श्रद्धालु पहुंचकर भगवान शिव को विशेष आहुतियां दे रहे हैं। 29 नवंबर शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ ही इसका समापन होगा। जनकल्याण और विश्व कल्याण की कामना से आयोजन कर रहा है।

महंत पंडित जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि, मंदिर में रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न अखाड़ों के साधु संत और महंत शामिल हो रहे हैं। जहां लगातार धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं और भक्त भगवान बटुक भैरव की पूजा-अर्चना में लीन हैं। इसके साथ ही भैरव बाबा को 56 प्रकार के भोग लगाए जा रहे हैं। पंडित ने आगे बताया कि, हजारों दीपक जलाकर मंदिर को जगमगाया गया है।

इसे भी पढ़ें....बढ़ाई जाएगी सलीम राज की सुरक्षा : गृहमंत्री शर्मा बोले- उनका प्रयास सुचिता और शुद्धता के लिए

भैरव बाबा की कृपा से मनोकामनाएं होती है पूरी

श्रद्धालुओं ने बताया कि, भैरव बाबा की कृपा से उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हुई हैं। यह आयोजन बहुत ही धार्मिक और आध्यात्मिक है। हम सभी को मिलकर भैरव बाबा की पूजा करनी चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story